जुलाई-अगस्त 2011 में इंग्लैण्ड में आयोजित भारत-इंग्लैण्ड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला इंग्लैण्ड की क्रिकेट टीम ने 4-0 से जीती. इस जीत से इंग्लैण्ड की टीम टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया. जबकि श्रृंखला शुरू होने से पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर था, वह तीसरे स्थान पर चला गया.
इंग्लैण्ड के ओवल में खेला गया चौथा व आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैण्ड की टीम ने पारी और आठ रन से 22 अगस्त 2011 को जीता. चौथे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैण्ड के दाएं हाथ के बल्लेबाज इयान बेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैण्ड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह भारतीय क्रिकेट टीम की पहली टेस्ट श्रृंखला हार है. जबकि इंग्लैण्ड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी में चार या चार से ज्यादा टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहली बार 4-0 से जीत दर्ज की गई.
भारत-इंग्लैण्ड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला
पहला टेस्ट - लॉर्ड्स - भारत 196 रन से हारा
दूसरा टेस्ट - नौटिंघम - भारत 319 रन से हारा
तीसरा टेस्ट - एजबस्टन - भारत पारी और 242 रन से हारा
चौथा टेस्ट - ओवल - भारत पारी और 8 रन से हारा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा 22 अगस्त 2011 को जारी टेस्ट रैंकिंग: इंग्लैंड (125 रेटिंग अंक) - प्रथम स्थान, दक्षिण अफ्रीका (118 रेटिंग अंक) - दूसरा स्थान, भारत (117 रेटिंग अंक) - तीसरा स्थान, श्रीलंका (108 रेटिंग अंक) - चौथा स्थान, ऑस्ट्रेलिया (100 रेटिंग अंक) - पांचवां स्थान, पाकिस्तान (93 रेटिंग अंक) - छठा स्थान, वेस्टइंडीज (89 रेटिंग अंक) - सातवां स्थान, न्यूजीलैंड (78 रेटिंग अंक) - आठवां स्थान और बांग्लादेश नौवां स्थान.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation