भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा नौ करोड़, 71 लाख रुपये की नीलामी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग-पांच की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे क्रिकेट खिलाड़ी बने. रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 फरवरी 2012 को खरीदा.
रवींद्र जडेजा का आधार मूल्य सिर्फ एक लाख डॉलर था. चेन्नई की टीम ने 20 लाख डॉलर की अधिकतम नीलामी राशि पर डेक्कन चार्जर्स के साथ मुकाबला बराबर रहने के बाद सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को टाइब्रेकर नीलामी में खरीदा. दोनों फ्रेंचाइजी टीम द्वारा टाइब्रेकर में गोपनीय बोली लगाई गई जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने डेक्कन चार्जर्स को पछाड़ कर रवींद्र जडेजा को खरीदा. ज्ञातव्य हो कि टीम द्वारा लगाई गई गोपनीय बोली की राशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास जाती है.
वर्ष 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग-चार में कोच्चि टस्कर्स केरल टीम के कप्तान रहे श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 14 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़, 80 लाख रुपये) में खरीदा. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 10 लाख डॉलर (चार करोड़, 86 लाख रुपये) की बोली लगाकर खरीदा.
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को कोलकाता नाइटराइडर्स ने नौ लाख डॉलर (करीब चार करोड़, 37 लाख रुपये) में खरीदा. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को डेक्कन चार्जर्स ने छह लाख, 50 हजार डॉलर (करीब तीन करोड़, 16 लाख रुपये) में खरीदा. तेज गेंदबाज आरपी सिंह को मुंबई इंडियंस ने छह लाख डॉलर (लगभग दो करोड़, 91 लाख रुपये) जबकि राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को चार लाख डॉलर (लगभग एक करोड़, 94 लाख रुपये) में खरीदा.
इंडियन प्रीमियर लीग-पांच की नीलामी में कुल 146 खिलाड़ियों ने भाग लिया. पुणे वॉरियर्स के आइपीएल से हटने के फैसले के बाद आठ फ्रेंचाइजी टीम के पास नीलामी में खर्च करने के लिए कुल एक करोड़, 69 लाख, 40 हजार डॉलर की राशि थी. जबकि प्रत्येक टीम के पास खर्च करने के लिए अधिकतम 20 लाख डॉलर थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation