इंडियाज पॉलिटिकल एंड फॉरन रिलेशन विद टू गल्फ रीजन: प्रो. ए.के. पाशा (सम्पादित)
भारत के उप-राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने “इंडियाज पॉलिटिकल एंड फॉरन रिलेशन विद टू गल्फ रीजन” (India’s Political and Foreign Relations with the Gulf Region) नामक पुस्तक का विमोचन 21 जनवरी 2014 को किया. यह पुस्तक प्रो. ए.के. पाशा द्वारा सम्पादित की गई.
“इंडियाज पॉलिटिकल एंड फॉरन रिलेशन विद टू गल्फ रीजन” नामक पुस्तक में खाडी अध्ययन कार्यक्रम (जीएसपी), पश्चिम एशियाई अध्ययन केन्द्र, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 4 सेमिनारों में प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों, तथा विशिष्ट लेखों का संकलन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation