इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बामबांग युद्धोयोनो की तीन दिवसीय भारत यात्रा 26 जनवरी 2011 को संपन्न हो गई. सुसीलो बामबांग युद्धोयोनो इस वर्ष मनाए गए 62वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे, जबकि 61वें गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली मुंग बैक थे. यात्रा के दौरान राष्ट्रपति युद्धोयोनो और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मध्य प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए.
विदित हो कि इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णों, भारत के प्रथम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 के मुख्य अतिथि थे. इंडोनेशिया, भारत का पड़ोसी होने के साथ-साथ एक विश्वसनीय सहयोगी और आसियान का प्रभावशाली सदस्य भी है. भारत के पूर्व की ओर देखो नीति (Look East Poilcy) के संदर्भ में भी इंडोनेशिया विशिष्ट है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation