इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को वर्ष 2012 में विश्व का सर्वाधिक सुधार वाला एयरपोर्ट का पुरस्कार मिला. साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का चयन भारत के नंबर-1 एयरपोर्ट के रूप में भी किया गया.
वियना में आयोजित स्काइट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड समारोह में अप्रैल 2012 के तीसरे सप्ताह में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई. ज्ञातव्य हो कि फरवरी 2012 में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले विश्व के बेहतरीन एयरपोर्ट में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था.
विश्व के प्रमुख एयरपोर्ट की यह रैकिंग 100 अलग-अलग देशों में 12 मीलियन लोगों से सर्वे के आधार पर तय की गई है. इस प्रतिस्पर्धा में विश्व के 388 एयरपोर्ट शामिल थे. पुरस्कार के लिए एयरपोर्ट सर्विस, प्रोडक्ट फैक्टर, चेक-इन, अराइवल, डिपार्चर, ट्रांसफर, शापिंग, सुरक्षा सहित इमिग्रेशन सर्विस प्रमुख मानक थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation