अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) के अंपायरों के पैनल (ICC umpiring panel) के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर के सुधीर असनानी (Sudhir Asnani) को 21 जून 2011 को नामांकित किया गया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह मध्यप्रदेश के पहले अंपायर हैं.
सुधीर असनानी (Sudhir Asnani) बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं, तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो एकदिवसीय मैचों में मैदानी अंपायरिंग की है जबकि एक टेस्ट मैच में टीवी अंपायर की भूमिका भी निभाई है. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL: Indian Premier League, आइपीएल) के तीन सत्र में भी अंपायरिंग की है.
सुधीर असनानी (Sudhir Asnani) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में जुनून और उत्तेजना का अनुपात बढ़ने से मैदान पर माहौल को ठीक बनाए रखना अंपायरों के सामने अहम चुनौती के रूप में उभरा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) के पूर्व एलीट पैनल अंपायर एस वेंकटराघवन को सुधीर असनानी अपना आदर्श मानते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation