परिवहन विभाग, दिल्ली सरकार तथा नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से आरंभ की गई सीनएजी चालकों हेतु नि:शुल्क बीमा योजना की 31 जुलाई 2013 से शुरूआत की गयी. इस समूह दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक वाहनों के लगभग 2.5 लाख चालकों का बीमा किया जाएगा. इस योजना की शुरूआत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने की.
नि:शुल्क बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को 35 लाख रुपये बीमा की प्रीमियम राशि के रूप में चुकाने हैं जबकि इस योजना का संचालन देश की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation