तेल अवीव के जिला न्यायालय ने इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्साव को 7 वर्ष कैद की सजा सुनाई. अदालत ने उन्हें बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में दोषी करार दिया. लिक्विड पार्टी के मोशे कात्साव को सजा 22 मार्च 2011को सुनाई गई. कात्साव 45 दिन के भीतर निचली अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकते है. मोशे कात्साव इजराइल के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें जिला न्यायालय ने सजा सुनाई.
विदित हो कि मोशे कात्साव इजराइल के 8वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2000-07 के कार्यकाल के लिए चुने गए थे. वर्ष 2007 में उन पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उन्हें 1 जुलाई 2007 को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation