इजरायल राष्ट्रीय संग्रहालय और इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के संयुक्त प्रयास से 2000 वर्ष पुराने मृत सागर की पांडुलिपियों को इंटरनेट पर 26 सितंबर 2011 को उपलब्ध कराया गया. 2000 वर्ष पुराने मृत सागर की पांडुलिपियों की उच्च गुणवत्ता वाली पांच तस्वीरों को इंटरनेट पर डाला गया,जिसमें पांडुलिपियों के एक पाठ और इसका अंग्रेजी अनुवाद भी शामिल है.
मृत सागर की इन पांडुलिपियों को ग्रेट इजैया पांडुलिपि कहा जाता है. ऐसे लगभग 900 पांडुलिपियों का संग्रह इजरायल राष्ट्रीय संग्रहालय के पास है. शोधकर्ताओं के अनुसार ये पांडुलिपियां हेब्रू बाइबल और ईसाई धर्म के उद्भव की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation