इटली के एथलीट पिएट्रो मिनिया (Pietro Mennea) का रोम में 21 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 60 वर्ष के थे.
पिएट्रो मिनिया के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• पिएट्रो मिनिया ने वर्ष 1980 मास्को ओलंपिक की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
• उन्होंने इटली से बाहर आयोजित 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में 14 बार खिताब जीता.
• उन्हें दक्षिण (फ्रेक्किया डेल सूड इन इटालियन) के नाम से भी जाना जाता था.
• उन्होंने वर्ष 1983 में संन्यास लेने की घोषणा की थी. उनकी सेवानिवृत्ति की घोषणा के बावजूद, उन्होंने वर्ष 1983 में हेलसिंकी में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 200 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था.
• वह वर्ष 1984 में आयोजित लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों के दौरान 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में लगातार चौथी बार भाग लेने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने.
• उन्होंने वर्ष 1988 में सियोल खेलों के दौरान दूसरी बार संन्यास की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation