इतावली फिल्म अभिनेत्री विरना लिसि का निधन

Dec 20, 2014, 17:50 IST

प्रख्यात इतावली अभिनेत्री विरना लिसि का 18 दिसंबर 2014 को निधन हो गया.

प्रख्यात इतावली अभिनेत्री विरना लिसि का 18 दिसंबर 2014 को निधन हो गया. वे 78 वर्ष की थीं. फ्रैंक सिनात्रा जैसे स्टार के साथ काम करने के लिए 1960 के दशक में ख्याति प्राप्त करने वाली लिसि ने हॉलिवुड में सफल करिअर बनाया. 

विरना लिसा पेरालिसि

उनका जन्म 8 नवंबर 1936 को अडराटिक कोस्ट के करीब एनकोना में हुआ था.

  • उन्होंने 1994 के फ्रेंच ऐतिहासिक महाकाव्य ला रेनी मार्गट के लिए कान में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था.
  • उन्होंने कई पुरस्कार जीते. इनमें शामिल है–  डेविड डी डोनाटेल्लो (इतावली सिनेमा अकादमी द्वारा प्रदत्त), नासत्रो डी अर्जेंटो ( इसे सिल्वर रिबन भी कहा जाता है– यह इटालियन नेशनल सिंडेकट ऑफ फिल्म जर्नलिस्ट्स द्वारा दिया जाता है) और सीजर अवार्ड ( फ्रांस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार).
  • उन्होंने ला कोर्डा डी एक्किएओ ( द लाइन ऑफ स्टील, 1953) से इतावली सिनेमा जगत में कदम रखा और फिर ई नापोली कान्टा (नापोली सिंग्स, 1953) और सफल क्वेस्टा ई ला वीटा (1954, लोकप्रिय टोटो के साथ) जैसी कई फिल्में की.
  • हॉलीवुड में उन्होंने हाउ टू मर्डर योर वाइफ (1965) के साथ कदम रखा और उनकी अन्य हॉलीवुड फिल्में रहीं–  नॉट विद माई वाइफ, यू डॉन्ट (1966), असॉल्ट ऑन ए क्वीन (1966),  द सीक्रेट ऑफ सैंटा विटोरिया, द 25थ आवर.
  • साल 2004 में उन्हें उनकी सिनेमा की उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित इतावली गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News