कर्नाटक राज्य के बेंगलुरू में 17 मई 2015 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा आयोजित आठवीं 10 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में इथियोपिया के धावक विजेता रहे.
पुरुष वर्ग में इथियोपिया के मोसीनेट जेरेम्यू विजेता रहे उन्होंने 10 हजार मीटर की यह दौड़ 28 मिनट और 16 सेकंड में पूरी की. पुरुष वर्ग के दूसरे विजेता इथियोपिया के फिकाडू सेबोका रहे उन्होंने यह दौड़ 28 मिनट और 14 सेकेण्ड में पूरी की.
महिला वर्ग में 31 मिनट 57 सेकेण्ड के साथ इथियोपिया की मामितु दास्का विजेता रहीं.
भारत की ओर से पुरुष वर्ग में सुरेश कुमार शीर्ष स्थान पर रहे उन्होंने 29 मिनट 49 सेकंड का समय लिया. जबकि महिला वर्ग में तमिलनाडु की सूरिया लोगानाथन शीर्ष पर रहीं उनके द्वारा लिया गया समय 35 मिनट और 58 सेकंड था.
विदित हो कि 10 किमी की इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष मई के अंतिम सप्ताह में बेंगलुरू में किया जाता है. यह प्रतियोगिता पहली बार 2008 में आयोजित की गई थी तथा प्रतियोगिता के पहले तीन संस्करण सनफीस्ट आईटीसी लिमिटेड द्वारा प्रायोजित किए गए थे.
यह प्रतियोगिता बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम से शुरू होती है और बेंगलुरू की सड़कों से होते हुए कांतीरवा स्टेडियम पर ही समाप्त होती है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation