रक्षा उत्पादन विभाग की मिनी रत्न कम्पनी, भारत डाइनैमिक लिमिटेड (बीडीएल) हैदराबाद, ने भारतीय सेना को इनवार एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय के साथ 19 अगस्त 2013 को एक समझौता किया. यह ठेका 3000 करोड़ रुपये का है और अगले पांच वर्षों में इनकी सुपुर्दगी कर दी जानी है.
इनवार एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल
इनवार एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल को T-90 टैंक से प्रक्षेपित किया जा सकता है. यह 5 किलोमीटर की दूरी तक प्रक्षेपित की जा सकता है. यह मिसाइल विपक्ष के ऐसे टैंकों को भी अप्रभावी कर सकती हैं जो प्रतिक्रियात्मक सशस्त्र सुरक्षा से युक्त हों. ऐसी मिसाइलों का उत्पादन बीडीएल मेसर्ज रोसोबोरोन एक्स्पोर्ट नामक रूस की एक कम्पनी के तकनीकी सहयोग के साथ करती है.
भारत डाइनैमिक लिमिटेड (बीडीएल)
भारत डाइनैमिक लिमिटेड (बीडीएल) रक्षा उत्पादन विभाग की एक मिनी रत्न कम्पनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1970 में हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में की गई थी. बीडीएल हथियार, राइफलें और पैनलों का निर्माण करने में माहिर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation