विश्व प्रसिद्ध ऑनलाइन खरीददारी पोर्टल अमेजन डॉट कॉम ने भारत में अपने कारोबार का विस्तार किया. कंपनी ने अपने भारतीय संस्करण को डॉट ईन के स्पेस में लांच किया.
आरंभ में अमेजन डॉट ईन ने किताब एवं फिल्म से जुड़ी श्रेणियां ही लांच की है लेकिन बाद में इसमे मोबाइल फोन एवं कैमरा जैसी श्रेणियों को भी जोड़ा जाएगा.
दुनियाभर में विख्यात अमेजन डॉट कॉम का भारत आना भारत सरकार के द्वारा बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने बाद संभव हो पाया. यद्यपि यह प्रावधान ऑनलाइन रिटेल ट्रेडिंग मे मौजूद नहीं है.
अमेजन डॉट कॉम
अमेजन डॉट कॉम एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय वाशिंगटन के सिएटल शहर में है. यह विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोर्टल है. इस कंपनी की स्थापना जेफ बेजोस के द्वारा कैडाबरा (Cadabara) के नाम से जुलाई 1994 में की गयी जबकि यह पोर्टल 1995 में ऑनलाइन हो पाया. बाद में इसका नाम विश्व की सबसे बड़ी नदी अमेजन के नाम पर अमेजन डॉट कॉम रखा गया. वर्तमान में यह कंपनी उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका तथा एशिया के प्रमुख देशों में अपना कारोबार जमा चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation