उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायधीश न्यायमूर्ती जीएस सिंघवी 11 दिसंबर 2013 को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए. वे उच्चतम न्यायालय में अपने छह वर्षों के सफल कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए.
जीएस सिंघवी से संबंधित तथ्य
• पदोन्नत किये जाने के बाद उन्होंने 12 नवंबर 2007 को उच्चतम न्यायालय में अपना पदभार ग्रहण किया था.
• 17 नवंबर 2005 को उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था.
• 28 फरवरी 2005 को उनका गुजरात उच्च न्यायालय में स्थानांतरण किया गया था.
• 20 जुलाई 1994 को उनकी पदोन्नति राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ में की गयी थी, जिसके पश्चात उनका स्थानांतरण पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में 28 अप्रैल 1994 को किया गया था.
• जून 1977 तक उन्होंने जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय में कार्यरत रहे और जयपुर खण्डपीठ के गठन के बाद उनका स्थानांतरण जयपुर कर दिया गया.
• उन्होंने वर्ष 1968 को जोधपुर विश्वविद्यालय से स्नातक किया तथा 1971 में राजस्थान विश्वविद्यालय से विधि स्नातक किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation