भारत में पहली बार बने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित फार्मूला-1 रेस ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को विश्व फार्मूला-1 रेस अध्यक्ष की अगुआई वाली तकनीकी निरीक्षण टीम ने इसे फिट घोषित किया. फार्मूला-1 रेस ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट 18.36 अरब रुपये की लागत से बना है.
फार्मूला-1 रेस के अध्यक्ष और मोटरस्पोर्ट्स की विश्व संस्था इंटरनेशनल आटोमोबाइल फेडरेशन के तकनीकी निरीक्षक चार्ली वाइटिंग ने 1 सितंबर 2011 को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का तकनीकी पैमाने पर निरीक्षण किया और इसे 28-30 अक्टूबर 2011 को प्रस्तावित भारत की पहली फार्मूला-1 रेस इंडियन ग्रांड प्रिक्स के लिए एकदम फिट घोषित कर दिया.
ज्ञातव्य हो कि फार्मूला-1 रेस ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट भारत में बना प्रथम फार्मूला-1 रेस ट्रैक है. फेडरेशन ऑफ मोटरस्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विकी चंडोक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation