द सेंस ऑफ ऐन एन्डिंग: जूलियन बार्न्स
ब्रिटिश लेखक जूलियन बार्न्स द्वारा लिखित उपन्यास द सेंस ऑफ ऐन एन्डिंग का चयन वर्ष 2011 के मैन बुकर पुरस्कार के लिए किया गया. चयन समिति ने इसकी घोषणा 18 अक्टूबर 2011 को की. द सेंस ऑफ ऐन एन्डिंग जूलियन बार्न्स का 11वां उपन्यास है.
जूलियन बार्न्स को वर्ष 2011 में मैन बुकर पुरस्कार के लिए चयनित करने से पूर्व भी उनकी तीन कृतियों को मैन बुकर पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया था, परन्तु वह विजेता नहीं बन सके थे. उनकी पूर्व में नामांकित पुस्तकें निम्नलिखित हैं: फ्लौबर्टस पैरोट (Flaubert's Parrot, 1984), इंग्लैण्ड, इंग्लैण्ड (England, England, 1998), और आर्थर एंड जॉर्ज (Arthur & George 2005).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation