उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पत्रकारों को ‘उर्दू पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए नई दुनिया पुरस्कार’ 13 सितम्बर 2013 को प्रदान किए.
उर्दू पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए नई दुनिया पुरस्कार
उर्दू साप्ताहिक ‘नई दुनिया’ द्वारा स्थापित ये पुरस्कार अलग-अलग संवर्गों में प्रत्येक वर्ष दिए जाते हैं.
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची
• बिनोद मेहता, संपादक, आउटलुक को राष्ट्रीय एकता में योगदान हेतु कौमी यकजाहती पुरस्कार
• संजीव सर्राफ, रेखता को उर्दू भाषा के विकास हेतु फरोघ-ए-उर्दू पुरस्कार
• दैनिक सियासत, हैदराबाद को बेहतरीन उर्दू पत्रकारिता हेतु अजमत-ए-सहाफत पुरस्कार
• दैनिक इंकलाब को बेहतरीन संपादकीय सामग्री हेतु वकार-ए-सहाफत पुरस्कार
• असगर अली इंजीनियर को मृत्योपरांत उर्दू भाषा में राष्ट्रीय एकता पर लेखन हेतु सम्मान
• अहमद सईद मलीहाबादी को उर्दू पत्रकारिता में योगदान हेतु लाईफ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार
• उर्दू राष्ट्रीय सहारा को बेहतरीन रिपोर्टिंग हेतु अदाब-ए-सहाफत पुरस्कार
• उर्दू टाइम्स, मुंबई को बेहतरीन ले-आउट एवं डिजाईन हेतु ताजीन-ए-सहाफत पुरस्कार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation