जियाउद्दीन बर्नी की तारीखे फिरोजशाही: रामपुर राजा पुस्तकालय, रामपुर (केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय)
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले रामपुर राजा पुस्तकालय, रामपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रकाशित पुस्तक जियाउद्दीन बर्नी की तारीखे फिरोजशाही का लोकार्पण 28 जून 2013 को किया.
जियाउद्दीन बर्नी की तारीखे फिरोजशाही
जियाउद्दीन बर्नी की तारीखे फिरोजशाही पुस्तक में जियाउद्दीन बर्नी के बारे में बताया गया है. जियाउद्दीय बर्नी मध्यकालीन भारत के संभ्रांत समाज से जुड़े थे. उन्हें वर्ष 1325-51 में सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक का नदीम (सचिव) नियुक्त किया गया था.
विदित हो कि रामपुर राजा पुस्तकालय ने वर्ष 2013 में जियाउद्दीन बर्नी की तारीखे फिरोजशाही के पहले संस्करण का प्रकाशन किया है, यह दो संस्करणों में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation