फिदा-ए-लखनऊ-टेल्स ऑफ द सिटी एंड इट्स पीपुल: परवीन ताल्हा
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने फिदा-ए-लखनऊ-टेल्स ऑफ द सिटी एंड इट्स पीपुल पुस्तक का विमोचन 1 मई 2013 को किया. इस पुस्तक की लेखिका यूपीएसई की पूर्व सदस्य परवीन ताल्हा हैं.
यह पुस्तक 22 लघु कथाओं का संग्रह है, जिसमें लखनऊ के जीवन, वहां की गंगा-जमुनी संस्कृति का इतिहास और आजादी के बाद शहर और उसके लोगों में आए बदलाव की झलक है. इसमें लखनऊ की महिलाओं की भी गाथा हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation