जमैका के धावक उसेन बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया की धाविका सैली पीयर्सन को एथलीट ऑफ द ईयर 2011 पुरस्कार दिया गया. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (IAAF: International Association of Athletics Federations, आइएएएफ) ने यह पुरस्कार 13 नवंबर 2011 को फ्रांस के मोंटे कार्लो में दिया.
बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ स्पर्धा के विजेता उसेन बोल्ट को एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार से तीसरी बार सम्मानित किया गया. इससे पूर्व, उन्हें वर्ष 2008 और 2009 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ऑस्ट्रेलिया की धाविका सैली पीयर्सन ने विश्व चैंपियनशिप 2011 में 100 मीटर बाधा दौड़ का खिताब जीता था. सैली पीयर्सन ने 19 वर्षों में सबसे तेज समय (12.21 सेकेंड) के साथ जीत दर्ज की थीं. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1988 में शुरू किए गए एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार को हासिल करने वाली सैली पीयर्सन ऑस्ट्रेलिया की पहली एथलीट हैं.
दक्षिण कोरिया के दाएगू में संपन्न विश्व चैंपियनशिप 2011 में उसेन बोल्ट फॉल्स स्टार्ट के कारण 100 मीटर दौड़ के लिए अयोग्य घोषित किया गया था. हालांकि 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में वह विजेता बने थे. साथ ही 4गुणा 100 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा में जमैका की टीम विश्व रिकॉर्ड के साथ (37.04 सेकेंड) पहला स्थान बनाई थी. इस टीम में उसेन बोल्ट भी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation