कश्मीर: द वाजपेयी ईयर्स: एएस दुलत और आदित्य सिन्हा
एएस दुलत और आदित्य सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक ‘कश्मीर: द वाजपेयी ईयर्स’ का हापर कोलिंस (HarperCollins) द्वारा 6 जुलाई 2015 को प्रकाशित किया गया.
पुस्तक में भारत के सबसे खूबसूरत लेकिन संकटग्रस्त राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए 1998 और 2004 के बीच वाजपेयी सरकार द्वारा शुरू की गई पहल को केंद्रित किया गया है.
एएस दुलत, जो कि वाजपेयी सरकार के दौरान रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख रहे, विमान यात्रियों को कश्मीर वापस लाने के लिए प्रयास करने में कठिनाइयों, सफलताओं और विजय के लिए प्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी थे.
एएस दुलत वर्ष 2002 में रॉ के प्रमुख पद से सेवानिवृत होने के बाद वह जनवरी 2001 से मई 2004 तक कश्मीर मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के सलाहकार थे.
आदित्य सिन्हा फरवरी 1987 तक एक पत्रकार रहे. वह न्यू इंडियन एक्सप्रेस और डीएनए के मुख्य सम्पादक (Editor-in-Chief) रहे. उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में आत्मकथा फारूक अब्दुल्लाह: कश्मीर'स प्रोडिगल सन (1996) और डेथ ऑफ़ ड्रीम्स: ए टेररिस्ट'स टेल (2000) शामिल है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation