संयुक्त राष्ट्र द्वारा तैयार एक रिपोर्ट में भारत को उन अफ्रीकी देशों की सूची में शामिल किया गया है जहां एचआइवी वायरस से संक्रमित सबसे अधिक युवा रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2 जून 2011 को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 95 हजार किशोर एचआइवी वायरस की चपेट में हैं. जिसमें 10 से 19 वर्ष की आयु समूह वाली 46 हजार लड़कियां और 49 हजार लड़के एचआइवी से संक्रमित हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत में बड़े पैमाने पर यह बीमारी वेश्यावृत्ति करने वाली महिलाओं द्वारा फैल रही है. भारत में इस धंधे में लिप्त 4.9 फीसदी महिलाएं एचआइवी पॉजीटिव हैं. हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनीतिक विरोध से बाहर निकलकर यौन शिक्षा की दिशा में प्रगति कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट अपार्च्युनिटी इन क्राइसिस: प्रीवेंटिंग एचआइवी फ्रॉम अर्ली अडोलेसेंस टू यंग एडल्टहुड में एचआइवी संक्रमित दो लाख दस हजार लड़कियों और 82 हजार लड़कों के साथ दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर है जबकि नाइजीरिया दूसरे स्थान है जहां एक लाख 80 हजार लड़कियां और एक लाख लड़के संक्रमित हैं. इसके बाद केन्या का नंबर है. एचआइवी वायरस से संक्रमित 95 हजार किशोरों के साथ भारत दसवें स्थान पर है.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा तैयार एचआइवी वायरस से संक्रमित देशों से संबंधित रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में एचआइवी से संक्रमित सभी युवाओं में 60 फीसदी से ज्यादा महिलाएं हैं. साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिदिन करीब 2500 लोग एचआइवी से संक्रमित हो जाते हैं. वर्ष 2009 में 15-24 साल के बीच की उम्र वाले संक्रमित युवाओं में 41 फीसदी नए संक्रमण वाले युवा थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation