निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) से समझौता किया.
समझौते के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पंपों के किसान सेवा केंद्र बैंक के एजेंट के रूप में कार्य करेंगे. इसकी शुरुआत पीलीभीत से होगी. बैंक की योजना 1000 किसान सेवा केंद्रों को इसके दायरे में लाने की है.
एक किसान सेवा केंद्र 1500 ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगा. ये केंद्र कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं जैसे ऋण आवेदनों की शुरुआती जांच, छोटी राशि की जमा लेना या देना, सूक्ष्म बीमा की बिक्री, म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश योजनाएं उपलब्ध कराएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation