एचडीएफसी बैंक ने ऑनलाइन भुगतान व धन स्थानांतरण के लिए 10 जून 2015 को मोबाइल फोन एप्लीकेशन पेजेप लांच किया.
यह मोबाइल एप्लिकेशन ग्राहकों को मोबाइल वॉलेट, वर्चुअल कार्ड, शॉपिंग, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर आदि की सुविधा प्रदान करेगा. एचडीएफसी एप्लिकेशन के द्वारा होटल बुकिंग, ग्रॉसरी की खरीदारी, ऑनलाइन मूवी और एयर टिकट खरीदने की भी सुविधा होगी.
बैंक ने अपनी इस पहल के तहत फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट डॉटकॉम, बुकमायशो, क्लियरट्रिप, मेकमायट्रिप, गोआईबिबो और एक्सपीडिया आदि से भी गठजोड़ किया. इस एप्प के जरिए एचडीएफसी बैंक के ग्राहक धन स्थानांतरण के साथ-साथ विभिन्न तरह के बिलों का भुगतान भी कर सकेंगे.
- यह एप्लिकेशन एचडीएफसी बैंक के सभी वीसा और मास्टर कार्ड धारक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.
- इस एप्प को 15 जून 2015 से गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.
- पेजैप के उपयोग हेतु उपभोक्ता को अपना फोन नंबर पंजीकृत कराना होगा, जिसके अंतर्गत नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी देनी होंगी. इसके बाद उपभोक्ता को उसका व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) प्रदान किया जाएगा.
- ग्राहक का मोबाइल फोन नंबर एप्लिकेशन के लिए लॉगिन आईडी के रुप में प्रयोग होगा.
- पेजेप ग्राहक को ऋण आवेदन और बीमा योजना की खरीद की अनुमति भी प्रदान करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation