मिग-21 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के पायलट रह चुके एयर मार्शल एनएके ब्राउन को भारतीय वायुसेना प्रमुख (NAK Browne next IAF Chief) के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा 22 मई 2011 को चयनित किए गए. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पीवी नाईक के 31 जुलाई 2011 में सेवानिवृत्त होने पर वायुसेना मुख्यालय में वाइस चीफ के पद पर सेवारत एयर मार्शल एनएके ब्राउन (NAK Browne) को भारतीय वायुसेना का प्रमुख बनना है.
एयर मार्शल एनएके ब्राउन (NAK Browne) वाइस चीफ का दायित्व संभालने से पहले पाकिस्तान और चीन के इलाकों से लगी हवाई सीमा की चौकसी करने वाले सबसे महत्वपूर्ण पश्चिमी वायुसैनिक कमांड के एयर ऑफिसर कमांडर इन चीफ थे. इलाहाबाद में 15 दिसंबर 1951 को जन्मे एनएके ब्राउन (NAK Browne) भारतीय वायुसेना के एक अग्रणी लड़ाकू पायलट रहे हैं. हंटर, मिग श्रेणी के सभी लड़ाकू विमानों के अलावा जगुआर और सुखोई-30 एमकेआई जैसे संहारक लड़ाकू विमानों पर कुल 31 सौ घंटे का उड़ान अनुभव रखने वाले ब्राउन उल्लेखनीय सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक और अतिविशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं.
एयर मार्शल एनएके ब्राउन (NAK Browne) 24 जून 1972 को भारतीय वायु सेना से जुड़े थे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र ब्राउन तमिलनाडु के वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टॉफ कॉलेज और ग्वालियर स्थित टेक्टिस एंड कम्बैट डेवेलपमेंट इस्टैबलिश्मेंट में ट्रेनिंग दे चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation