नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा अपने वेब आधारित म्युचुअल फंड सेवा पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS) प्लेटफार्म पर 22 जून 2015 को प्रारम्भ की. यह प्लेटफार्म 19 जून 2015 को शुरू किया गया.
यह सुविधा प्रतिभागियों को लिक्विड स्कीमों में एक साथ खरीद और विमोचन आदेश के लिए अनुमति देता है. यह सुविधा केवल वेब आधारित म्युचुअल फंड सेवा पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS) प्लेटफार्म पर केवल भौतिक मोड में उपलब्ध है.
बाद में संबंधित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों द्वारा सभी लिक्विड स्कीमों को रखने की अनुमति होगी.
एमएफएसएस एक ऑनलाइन आदेश संग्रह प्रणाली है जो एनएसई द्वारा अपने योग्य सदस्यों को अंशदान या विमोचन आदेश को रखने के लिए उपलब्ध कराई जाती है.
इसके पहले मई 2015 में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) द्वारा इसी प्रकार की सुविधा प्रारम्भ की गई थी. जिसमें 400-500 करोड़ रुपए का दैनिक लेनदेन को देखा गया.
कारोबारी सदस्यों को एनएसई के साथ 'प्रतिभागी' के तौर पर पंजीकृत कराना होगा. एनईएटी-एमएफएसएस नाम की पूर्णत: स्वचालित ऑनलाइन ऑर्डर संग्रह प्रणाली प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाएगी जो अपने वर्तमान टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए इस प्रणाली से जुड़ सकते हैं और योजनाओं के यूनिटों की खरीद-बिक्री का ऑर्डर दे सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation