एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) ने केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के साथ 300 मेगावाट बिजली की 24 घंटे आपूर्ति का बिजली विक्रय अनुबंध (पीपीए) किया. यह अनुबंध 1 मार्च 2014 से शुरू होकर 3 वर्ष के लिए निर्धारित है.
बिजली विक्रय अनुबंध (पीपीए) पर एनवीवीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनके शर्मा और केएसईबी के मुख्य अभियंता, वाणिज्य डी दिनेश ने 18 जुलाई 2013 को तिरूवन्नतपुरम में हस्ताक्षर किए. केरल सरकार के बिजली और परिवहन मंत्री अर्यदन मोहम्मद इस दौरान उपस्थित रहे.
पीपीए अनुबंध की इस अवधि के दौरान एनवीवीएन द्वारा छत्तीसगढ़ से 7 बिलियन यूनिट से अधिक बिजली आपूर्ति की संभावनाओं पर विचार किया जाना है. इस अनुबंध को केएसईबी द्वारा संचालित एक प्रतिस्पर्धात्मक नीलामी के दौरान एनवीवीएन ने हासिल किया.
एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन)
एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) पूर्ण स्वामित्व की सहायक कंपनी का सृजन एनटीपीसी की परिसंपत्तियों की अनुकूलतम उपयोगिता की ओर विद्युत व्यापार हेतु किया गया था. इसकी स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के तहत की गई. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी विद्युत व्यापार कंपनी है. देश में विद्युत व्यापार की सुविधा देने के लिए एनटीपीसी, एनएचपीसी, पीएफसी और टीसीएस के बीच विद्युत के आदान प्रदान हेतु एक संयुक्त उद्यम 'राष्ट्रीय विद्युत विनिमय लिमिटेड' का गठन विद्युत विनिमय के प्रचालन हेतु किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation