सिम भुल्लर राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एनबीए) में शामिल होने वाले भारतीय मूल के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी बन गए. उन्होंने जुलाई 2014 के दूसरे सप्ताह में स्क्रैमेन्टो किंग्स के साथ एक ग्रीमकालीन अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. किंग्स अमेरिका की पेशेवर बास्केटबॉल टीम है.
वर्ष 2013 में, स्क्रैमेन्टो किंग्स एनबीए की पहली टीम बनीं जिसका प्रमुख भारतीय मूल के विवेक रानादिवे थे.
किंग्स की कमान संभालने के बाद से जो कि हाल के वर्षों में जीत के प्रतिशत और टिकटों की बिक्री में कमी के कारण बहुत नीचे चला गया था, रानादिव ने संगठन को लीग के अच्छे संगठनों में से एक बनाया है.
- वह मूलतः कनाडा के हैं और उनके माता–पिता पंजाब के हैं.
- भुल्लर की उम्र 21 वर्ष है. वे 7.5 फीट लंबे और 360 पाउंड वजन वाले हैं. वे न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवसर्टिसी से सेंटर में हैं.
- कॉलेज में उन्होंने दो वर्ष के करिअर में औसत 10.4 अंकों, 7.8 रीबाउंड्स और 3.4 ब्लॉक्स प्रति खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
- उनके छोटे भाई तनवीर, जिनकी लंबाई 7.2 फीट है, भी न्यू मैक्सिको स्टेट में कॉलेज बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation