एप्पल ने आईफोन-5 को भारतीय बाजार में 2 नवंबर 2012 को लांच किया. 16जीबी वाले वर्जन की कीमत 45500 और 32जीबी वर्जन की कीमत 52500 निर्धारित है.
आईफोन-5 जीएसएम और सीडीएमए दोनों में उपलब्ध है. यह 2जी, 3जी और 4जी को सपोर्ट करता है. यह फोन 4 इंच की डिस्पले के साथ उपलब्ध है.
आईफोन-5 में एप्पल की डिजाइन की हुई एक चिप लगी है. यह चिप इस फोन को बाकी पिछले मॉडलों के मुताबिक दोगुना शक्तिशाली बनाती है. आईफोन-5 में 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा लगा है. आईफोन-5 और उसके साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर के जरिए कम रोशनी में पहले से ज्यादा अच्छी तस्वीरें खींजी जा सकती हैं. पूरी तरह से ग्लास और अल्युमिनियम से बने होने के कारण आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation