भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 25 जनवरी 2014 को चार एकदिवसीय ड्रॉ मैचों में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय क्रिकेट कप्तान बने. धोनी न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित न्यूजीलैंड के विरूद्ध एकदिवसीय मैच में यह स्थान प्राप्त किया. दोनो देशों के मध्य चल रही एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरे मैच दोनो देशों के मध्य पहला ड्रॉ मैच रहा.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन अन्य ड्रा मैच-
• आईसीसी विश्व कप 2011 के दौरान बेंगलूरू में इंग्लैण्ड के विरूद्ध
• 11 सितंबर 2011 को इंग्लैण्ड के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैण्ड के विरूद्ध एकदिवसीय मैच
• फरवरी 2012 में श्रीलंका के विरूद्ध एडीलेड में खेला गया एकदिवसीय मैच
तीन ड्रॉ मैच में खेलने वाले अन्य कप्तान
• वेस्ट इंडीज के रिची रिचर्डसन
• ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ
• दक्षिण अफ्रीका के शॉक पोलाक
अब तक भारत कुल सात ड्रॉ एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें से दो-दो जिंबाब्वे तथा इंग्लैण्ड के विरूद्ध थे. अन्य तीन मैच न्यूजीलैण्ड, श्रीलंका तथा वेस्ट इंडीज के विरूद्ध थे. दूसरी तरफ, न्यूजीलैण्ड की क्रिकेट टीम अब तक छह ड्रॉ एकदिवसीय मैचों में खेल चुका है.
एकदिवसीय मैचों के इतिहास में ऐसा तीन बार हुआ है कि दोनो टीमों ने कुल 300 से अधिक रन बनाये. ये तीन अवसर निम्नलिखित हैं:-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation