एयर इंडिया ने वर्ष 2013 के गर्मी के मौसम में सिंगापुर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष किराए का प्रस्ताव किया. जिसके तहत 1 मई से 15 मई 2013 के मध्य सिंगापुर की यात्रा और वापसी का किराया कर सहित 18100 रूपए निर्धारित किया गया. यह किराया तभी लागू होगा जब यात्रा 1 मई से 15 मई 2013 के दौरान पूरी होनी है और यात्री द्वारा सिंगापुर में कम से कम 7 दिन बिताए जाने हैं.
एअर इंडिया (Air India)
एअर इंडिया भारत की ध्वज-वाहक विमान सेवा है. इसकी स्थापना वर्ष 1932 में टाटा एयरलाइंस के रूप में की गई थी. भारत सरकार ने वर्ष 1948 में इसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. वर्ष 1953 में भारत सरकार ने इस एयरलाइन में 2 प्रतिशत और हिस्सेदारी खरीदी और इसमें भारत सरकार की कुल 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो गई. यह भारत सरकार की चलाई हुई दो विमानसेवाओं में से एक है (दूसरी है इंडियन एअरलाइन्स). एअर इंडिया का कार्यवाहक केन्द्र मुम्बई का छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यहां से एअर इंडिया की उड़ानें विश्व में 39 गन्तव्य स्थान तथा भारत में 12 गन्तव्य स्थानों तक जाती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation