दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 3 अक्टूबर 2014 को कबड्डी प्रतियोगिता में भारत की पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीता.
कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को 27-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय पुरुष टीम ने पहले हाफ में पिछडने के बाद दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए सोंग्दो यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में ईरान को 27-25 से हराकर लगातार सातवां स्वर्ण पदक जीता. भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने वर्ष 1990, 1994, 1998, 2002, 2006 और 2010 में भी एशियाड में कबड्डी का स्वर्ण पदक जीता था. पुरुष कबड्डी को वर्ष 1990 में एशियाई खेलों में जगह दी गई.
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ईरान को 27-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता
ईरान की तेजतर्रार टीम के खिलाफ भारत ने खराब शुरुआत की जिससे विरोधी टीम ने जल्द ही 17-7 की बड़ी बढ़त बना ली. भारत ने इस दौरान अपने सभी खिलाडियों के आउट होने से लोना अंक भी गंवाया.
भारत को इसके बाद उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी अनूप कुमार ने अच्छी रेड से तीन अंक दिलाए लेकिन इसके बावजूद भारत पहले 15 मिनट के बाद 11-18 से पीछे चल रही थी और मध्यांतर तक 13-21 से पीछे हो गया. दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और विरोधी को आउट करके लोना अंक हासिल किया. टीम ने इसके बाद 21-21 से स्कोर बराबर कर दिया.
भारतीय टीम इसके बाद एक बार फिर 21-24 से पिछडी लेकिन जब मैच में सिर्फ सात मिनट बचे थे तब 24-24 से बराबरी हासिल करने में सफल रही. अनूप ने इसके बाद भारत को 25-24 से आगे किया जिससे भारत ने मैच में पहली बार बढ़त हासिल की. भारत ने ईरान के रेडर मेराज शेख को अपने पाले में पकडकर बढ़त को दो अंक किया लेकिन अनूप अपनी अगली रेड में विफल रहे जिससे बढ़त सिर्फ एक अंक की रह गई. भारत ने हालांकि अंतिम मिनट में ईरान के रेडर मेराज को दबोचकर अपनी बढ़त को दो अंक तक पहुंचाया जो निर्णायक साबित हुई.
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ईरान को फाइनल में 31-21 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ईरान को फाइनल में 31-21 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता. सेमीफाइनल में महिला टीम ने थाईलैंड को 41-28 से हराया था. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ईरान को 31-21 से हराकर एशियाई खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता.
टीम मध्यांतर तक 15-11 से आगे थी. ईरान ने हालांकि लोना अंक हासिल करके स्कोर 10-12 किया. अभिलाषा म्हात्रे ने इसके बाद सफल रेड के साथ दो अंक जुटाए और दो खिलाडियों को जिंदा भी किया. भारत ने इसके बाद 19-15 की बढ़त बनाई और लगातार दबाव बनाते हुए खिताब जीत लिया. भारतीय महिलाओं ने 27 अंक आउट से हासिल किए जबकि उन्हें चार अंक लोना के रूप में प्राप्त हुए. ईरानी टीम 16 अंक ही आउट के तौर पर हासिल कर सकी जबकि उसे लोना के रूप में एक भी अंक नहीं मिला. ईरानी टीम को हालांकि बोनस के तौर पर पांच अंक मिले लेकिन भारत एक भी बोनस नहीं प्राप्त कर सका. पहले हाफ में भारत ने 15 (13 आउट, 2 लोना) और दूसरे हाफ में 16 (14 आउट, 2 लोना) अंक बनाए. ईरानी टीम पहले हाफ में 11 (8 आउट, 3 बोनस) और दूसरे हाफ में 10 (8 आउट, 2 बोनस) अंक हासिल करने में सफल रही.
गौरतलब है कि महिला कबड्डी एशियाई खेलों में वर्ष 2010 में ही शामिल की गई थी, जहां भारत ने स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation