अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून ने ‘एशिया पैसेफिक की 25 ताकतवर महिलाओं की सूची’ (Fortune list of 25 most powerful women) 21 सितंबर 2014 को जारी की. इस सूची में आइसीआइसीआइ बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने दूसरा स्थान प्रदान किया गया है. सूची में प्रथम पर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बैंक वेस्टपैक की मुखिया गेल केली हैं.
इस सूची में चंदा कोचर सहित आठ भारतीय महिलाओं को स्थान प्राप्त हुआ है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अरुंधति भट्टाचार्य चौथे, एचपीसीएल की निशी वासुदेव पांचवें और एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा 10वें स्थान पर हैं.
एशिया प्रशांत की 25 ताकतवर महिलाओं की सूची में जो अन्य भारतीय शामिल हैं उनमें किरण मजूमदार शॉ (19), नेशनल स्टाक एक्सचेंज की सीईओ चित्रा रामकृष्ण (22), एचएसबीसी की नैना लाल किदवई (23) और टैफ की चेयरमैन एवं सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन (25) शामिल हैं.
अरुंधति भट्टाचार्य व निशी वासुदेव पाण्डेय को इस सूची में पहली बार शामिल किया गया है.
भारतीय महिलाओं की बात की जाए, तो कोचर के बाद एसबीआई की भट्टाचार्य दूसरे स्थान पर हैं. एसबीआई की देशभर में 16,000 शाखाएं हैं और इसके कर्मचारियों की संख्या 2,18,000 है. देश के इस सबसे बड़े बैंक की परिसंपत्तियां 400 अरब डॉलर हैं.
दुनियाभर की ताकतवर महिलाओं की सूची में भारत में जन्मी पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी तीसरे स्थान पर हैं.
‘एशिया पैसेफिक की 25 ताकतवर महिलाओं की सूची’ में एक तिहाई से अधिक महिलाएं पहली बार शामिल हुई हैं जिसमें से दो भारतीय हैं.
चंदा कोचर से संबंधित तथ्य
चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक हैं. उनका जन्म 17 नवंबर 1961 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से 1982 में कला में स्नातक की डिग्री ली थी. जिसके पश्चात उन्होंने एमबीए तथा लागत लेखांकन की डिग्री ली.
फॉर्च्यून से संबंधित तथ्य
फॉर्च्यून अमेरिका की कंपनी टाइन वार्नर की एक इकाई टाइन आईएनसी की अंग्रेजी भाषा की एक मासिका बिजनेस पत्रिका है. इसका पहला संस्करण 1930 में प्रकाशित हुआ था और इसकी प्रसार संख्या 846965 (जून 2012 में) है. फॉर्च्यून प्रति वर्ष विभिन्न श्रेणियों में वैश्विक सूची जारी करती है. कुछ प्रमुख लोकप्रिय श्रेणियां हैं –
• फॉर्च्यून 500
• फॉर्च्यून 1000
• फॉर्च्यून ग्लोबल 500
• फॉर्च्यून इंडिया 500
• 40 अंडर 40 (फॉर्च्यून मैगजीन)
• फॉर्च्यून मोस्ट पॉवरफुल वोमैन आत्रप्रेन्योर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation