भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में योगदान करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 19453943 रूपए का चैक सौंपा. एसपीएमसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एमएसराना ने उत्तराखंड में अप्रत्याशित बाढ़ से हुई तबाही को ध्यान में रखते हुए यह चैक दिया.
उक्त राशि में 1.00 करोड़ रूपए सीएसआर निधि से तथा 9453943 रूपए का योगदान एसपीएमसीआईएल के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर किया. इस अवसर पर भारत सरकार के आर्थिक कार्य मामले विभाग के सचिव डॉ अरविन्द मायाराम, एसपीएमसीआईएल के निदेशक, (मानव संसाधन) डॉ मनोरंजन दास, एवं पीएन राडकर निदेशक (तकनीकी) भी मौजूद थे.
भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल)
एसपीएमसीआईएल मिनी रतना श्रेणी-I, भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. यह मुद्रा निर्माण, बैंक नोटों, पासपोर्ट एवं अन्य यात्री दस्तावेजों, डाक लेखन सामग्री, गैर-जुडिसियल स्टॉम्प पेपरों आदि के मुद्रण से जुड़ी हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation