एसबीआई ने यूरोपीय इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ 100 मिलियन यूरो ऋण का समझौता किया

Jan 27, 2015, 12:31 IST

23 जनवरी 2015 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने यूरोपीय इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी)  के साथ 100 मिलियन यूरो ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किया

23 जनवरी 2015 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने यूरोपीय इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी)  के साथ 100 मिलियन यूरो ऋण के  समझौते पर हस्ताक्षर किया.
ईआईबी यूरोपीय संघ का दीर्घकालिक ऋण प्रदाता संस्था है. समझौते के लिए एसबीआई कैप्टिल मार्केट्स ने मदद मुहैया कराई थी.
इस ऋण का प्रयोग निजी क्षेत्र खासतौर पर छोटे एवं मझोले उद्यमों, सामाजिक एवं आर्थिक ढांचों के साथ– साथ भारत में जलवायु परिवर्तन शमन एवं अनुकूलन के विकास में मदद के लिए किया जाएगा. ईआईबी फंड्स का प्रयोग विनिर्माण के साथ– साथ थोक एवं खुदरा व्यापार एवं सेवाओं समेत कई क्षेत्रों की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा.
यह ईआईबी द्वारा 200 मिलियन यूरो के कुल मंजूरी की तीसरी किश्त है. 55 मिलियन यूरो की पहली किश्त और 45 मिलियन यूरो की दूसरी किश्त पर हस्ताक्षर क्रमशः जून 2014 और नवंबर 2014 में किया गया था.
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) के बारे में
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) यूरोपीय संघ का गैर लाभकारी दीर्घकालिक ऋण प्रदाता संस्था है. इसकी स्थापना ट्रीटी ऑफ रोम के तहत 1958 में हुई थी.
बतौर नीति संचालित बैंक जिसके शेयरधारक यूरोपीय संघ के सदस्य देश हैं, ईआईबी अपने वित्तीय संचालन का प्रयोग यूरोपीय एकीकरण एवं सामाजिक सामंजस्य के लिए करता है।
ईआईबी सार्वजनिक स्वामित्व वाला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है और इसके शेयरधारक यूरोपीय संघ के सदस्य देश हैं. इसलिए सदस्य देश बैंक के व्यापक नीतिगत लक्ष्यों का निर्धारण करते हैं और  फैसला करने वाले दो स्वतंत्र निकायों– बोर्ड ऑफ गवर्नर्स एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की निगरानी करते हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News