ऑनलाइन टैक्सी सेवा समूह ओला कैब्स ने 2 मार्च 2015 को बेंगलुरू आधारित अपनी प्रतिद्वंदी टैक्सी फॉर श्योर का 200 मिलियन यूएस डॉलर के सौदे पर अधिग्रहण कर लिया है.यह भारत में टैक्सी-समूह क्षेत्र में पहला बड़ा अधिग्रहण है.
इस अधिग्रहण के अनुसार टैक्सी फॉर श्योर के सभी 1700 कर्मचारी कंपनी के साथ अपना कार्य जारी रखेंगे. दोनों संस्थाएं अधिग्रहण के बाद भी अलग-अलग संस्थाओं के रूप में कार्य करेंगी.
टैक्सी फॉर श्योर के ग्राहक पहले की तरह ही एप्स के माध्यम से टैक्सी बुक कर सकेंगे और कॉल सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.इस अधिग्रहण के साथ 100000 वाहनों की क्षमता वाली ओलाकैब्स में टैक्सी फॉर श्योर के अन्य 15000 वाहनों के प्रवेश से ओला कैब्स का कारोबार बढ़ेगा.
ओलाकैब्स के बारे में
ओलाकैब्स को आईआईटी बम्बई से स्नातक भाविष अग्रवाल(सीईओ) और अंकित भाटी द्वारा 2010 में स्थापित किया गया था.इसका मुख्यालय बेंगलुरू कर्नाटक में है. वर्तमान में टैक्सी समूह के रूप में ओलाकैब्स एक लाख पंजीकृत वाहनों के साथ अपने क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी है.
टैक्सी फॉर श्योर के बारे में
टैक्सी फॉर श्योर को 2011 में स्थापित किया गया था और इस समय यह 47 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है.
इस कम्पनी के पास 15000 कारों का बेड़ा है जिसमें टाटा इंडिका,महिंद्रा लोगान, स्विफ्ट डिजायर, टोयोटा इटियोस, टाटा इनोवा, महिंद्रा जाइलो, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और मर्सिडीज जैसी कारें शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation