महिला एकल: बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स नेचीन की ली ना को 3-6, 6-3, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला का एकल खिताब जीत लिया.यह किम क्लिस्टर्स के करिअर का चौथा और लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम ख़िताब है. इसी के साथ ली ना किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुचने वाली चीन की पहली खिलाड़ी बनीं.
पुरुष एकल: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को 6-4, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरी बार पुरुष एकल का ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2011 जीत लिया. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2008 में खिताब जीता था फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 30 जनवरी 2011 को खेला गया. तीसरी वरीयता जोकोविच ने सेमीफाइनल में 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को हराया था. एंडी मरे की हार के साथ ही ब्रिटेन का पिछले 75 वर्षों में ग्रेंडस्लेम चैपियन बनने का सपना टूट गया. वर्ष 1936 में फ्रेड पैरी अंतिम ब्रिटिश ग्रेंडस्लेम चैपिंयन बने थे. वर्ष 2010 में भी ब्रिटेन के एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजार फेडरर से हार गये थे.
महिला युगल: अर्जेंटीना की गिसेला डुलको और इटली की फ्रेविया पेनेटा की जोडी ने विक्टोरिया अजारेनका और मोरिया किरीलेंको की जोड़ी को 2-6, 7-5, 6-1से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल 2011 का खिताब जीत लिया. पहली वरीयता प्राप्त डुल्को-पेनेटा की जोडी के लिए यह पहली सबसे बडी जीत और पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है.
पुरुष युगल: अमेरिका के माइक और बाब ब्रायन की जोड़ी ने भारत लियंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी को पराजित कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल 2011 का खिताब जीत लिया. ब्रायन बंधुओं ने इसी जीत के साथ खिताबों की हैट्रिक भी पूरी की. इंडियन एक्सप्रेस के नाम से जानी जाने वाली इस भारतीय जोडी ने इसके पहले फाइनल में वर्ष 1999 में पहुचें थे.
मिश्रित युगल: दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवानिया की केटेरीना श्रेबोटनिक और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने ताइवान की यंग जान चांग और ऑस्ट्रेलिया के पाल हेनली की जोड़ी को फाइनल में 6-3, 3-6, 10-7, से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिश्रित युगल 2011 का खिताब जीत लिया. डेनियल नेस्टर वर्ष 2007 में एलिना लिखोवत्सेवा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था. इसके अतिरिक्त नेस्टर ने पुरुष एकल में 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते थे. श्रेबोटनिक ने अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ खेलते हुए 4 मिश्रित युगल खिताब जीते हैं. वर्ष 2010 में श्रेबोटनिक ने सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक के साथ फ्रेंच ओपेन खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation