ऑस्ट्रेलिया को जी-20 समूह की अध्यक्षता 1 दिसम्बर 2013 को मिली. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया द्वारा वर्ष 2014 में होने वाले जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भी की जानी है.
इस सम्मेलन को 15 से 16 नवम्बर 2013 को क्वींसलैंड के ब्रिसबेन में आयोजित किए जाने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्यूजीलैंड और सींगापुर को भी आमंत्रित किया.
जी-20 समूह से संबंधित मुख्य तथ्य
जी-20 विश्व के बीस देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों का एक संगठन है, जिसमें 19 देश तथा यूरोपीय संघ शामिल हैं. यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया जाता है. जी-20 की सभी अर्थव्यवस्थायें मिलकर सकल वैश्विक उत्पाद (Global World Product, GWP) का 80 प्रतिशत योगदान करती हैं.
जी-20 समूह का प्रस्ताव कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से संबंधित मामलों के लिए सहयोग एवं सुझाव मंच के रूप की थी. इस संगठन का औपचारिक आरंभ सितम्बर 1999 मे किया गया था. पहली बैठक दिसम्बर 1999 में हुई थी.
जी-20 समूह में शामिल हैं- यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, कनाडा, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, रूस, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और अर्जेंटीना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation