ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 4 मार्च 2015 को पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप इतिहास का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 417 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन के अंतर से अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की जो विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.
अफगानिस्तान की टीम 37.3 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई.
डेविड वार्नर के 178 रन, स्टीवन स्मिथ के 95 रन और ग्लेन मैक्सवेल के 88 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 417 रन का स्कोर बनाया. विश्व कप मैच में सबसे अधिक रन का पिछला रिकॉर्ड भारत के नाम था जिसमें भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए थे. भारत ने बरमूडा के खिलाफ 19 मार्च 2007 को क्वींस पार्क ओवल में यह रिकॉर्ड बनाया था. भारत ने यह मैच 257 रन से जीता.
उच्चतम विश्व कप स्कोर
• 4 मार्च 2015 को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में छह विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए.
• 19 मार्च 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने बरमूडा के खिलाफ मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए.
• 3 मार्च 2015 को कैनबरा में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में चार विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाए
• 27 फरवरी 2015 को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए.
• 6 मार्च 1996 को कैंडी में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation