ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान नीदरलैंड की टीम को 6-1 से पराजित कर पुरुषों का एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014 का ख़िताब जीता. एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014 का फ़ाइनल मैच नीदरलैंड के क्योसेरा स्टेडियम में 15 जून 2014 को खेला गया.
यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा हॉकी विश्व कप खिताब है. इसके पहले यह खिताब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1986 में लंदन में तथा वर्ष 2010 में दिल्ली में जीता था. ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार चौथा फाइनल रहा.
अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को 2-0 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा.
एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014 के फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी क्रिस सिरिएलो के तीन गोल और कीरन गोवर्स, ग्लेन टर्नर और जैमी ड्वेर ने एक-एक गोल किए. नीदरलैंड के लिए एक मात्र गोल जेरोन हर्ट्जबर्गर ने किया.
एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014 से संबंधित मुख्य तथ्य
• एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014, हॉकी विश्व कप का 13वां संस्करण है.
• यह प्रतियोगिता 31 मई से 15 जून 2014 के मध्य नीदरलैंड (हालैंड) के द हेग में आयोजित की गई.
• नीदरलैंड ने सर्वाधिक तीन बार हॉकी विश्व कप का आयोजन किया. इसके पहले वर्ष 1973 और वर्ष 1998 में का आयोजन किया था.
• ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी बार हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में खेलते हुए तीसरी बार हॉकी विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया.
• ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार चौथा फाइनल था और उसने इससे पहले 1986 में लंदन में तथा 2010 में दिल्ली में यह खिताब जीता था.
• एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014 में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया हॉकी विश्व कप के इतिहास में खिताब का बचाव करने वाली तीसरी टीम बन गई. इससे पहले पाकिस्तान 1982 में तथा जर्मनी 2006 में खिताब का बचाव किया था.
• ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के कप्तान मार्क नोल्स को राबोबैंक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जबकि इसी देश के युवा हॉकी खिलाड़ी जेरेमी हेवार्ड को हीरो जूनियर प्लेयर अवार्ड के लिए चुना गया.
• टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड के जाप स्टॉकमैन को जबकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने का अवार्ड अर्जेटीना के गोंजालो पेइलाट को मिला.
• सबसे आकर्षक गोल करने का अवार्ड बेल्जियम के सेबास्टिन डॉकियर को मिला.
• ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक हॉकी विश्व कप जीतने के मामले में नीदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गया. हॉकी विश्व कप में सर्वाधिक चार बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है.
• 1973 के बाद ऎसा पहली बार हुआ कि जर्मनी टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमों में भी जगह नहीं बना पाई.
• इंग्लैंड लगातार दूसरी बार चौथे स्थान पर रही.
• अर्जेटीना ने चौंकाते हुए अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया.
• ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह तीसरी बार विश्व कप खिताब जीता.
• ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक विश्व कप जीतने के मामले में जर्मनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गया.
महिलाओं का एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014
महिलाओं का एफआईएच हॉकी विश्व कप-2014 का ख़िताब नीदरलैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation