27 से 29 नवम्बर 2015 के बीच खेले गये पहले डे नाईट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से हराया.
इस मैच में पहली बार गुलाबी गेंद से खेला गया इसलिए इसे पिंक बॉल टेस्ट के नाम से भी जाना गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज़ 2-0 से जीती. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में शॉन मार्श ने 49 और डेविड वार्नर ने 35 रनों की पारी खेली.
इस दौरान फिलिप ह्यूज़ को श्रद्धांजलि के तौर पर भी यह टेस्ट खेला गया.
मैच के मुख्य बिंदु:
• पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 54/2 का स्कोर बनाया.
• दूसरे दिन स्मिथ ने 53 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/8 हो गया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड 116/5 के स्कोर पर थी.
• तीसरे दिन 208 पर ऑलआउट होकर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 187 का लक्ष्य दिया. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
• एडिलेड ओवल में पिछले 64 वर्षों में पहली बार कोई टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हुआ.
• जॉश हेज़लवुड को उनकी शानदार गेंदबाजी और टेस्ट में 9 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
• सीरीज में बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब दिया गया. वॉर्नर ने सीरीज में 3 शतक की मदद से 592 रन बनाये.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation