ऑस्ट्रेलियाई आईएजी एसबीआई जेनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी 49 फीसदी करेगा

Apr 1, 2015, 12:18 IST

इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप लिमिटेड (आईएजी) ने 26 मार्च 2015 को एसबीआई जेनरल इंश्योरेंस (एसबीआईजीआई) में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने की घोषणा की

इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप लिमिटेड (आईएजी) ने 26 मार्च 2015 को एसबीआई जेनरल इंश्योरेंस (एसबीआईजीआई) में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने की घोषणा की.
आईएजी ने एसबीआईजीआई में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2015 की पृष्ठभूमि में लिया जिसे संसद ने मार्च 2015 में पारित कर दिया था. विधेयक में स्थानीय बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने की बात कही गई थी.
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक और ऑस्ट्रेलिया के आईएजी का संयुक्त उपक्रम है. इसने 2010 में काम करना शुरु किया था. आईएजी के इस फैसले से एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में एसबीआई की हिस्सेदारी 76 फीसदी से कम होकर 51 फीसदी रह जाएगी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News