सरकारी क्षेत्र की तेल व गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने केयर्न-वेदांत सौदे को सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया. केयर्न इंडिया के राजस्थान स्थित तेल व गैस क्षेत्र में करीब एक तिहाई हिस्सेदारी रखने वाली ओएनजीसी ने 8.71 अरब डॉलर के इस सौदे को अनापत्ति प्रमाणपत्र यानी एनओसी 6 दिसंबर 2011 को दिया.
ओएनजीसी का निदेशक मंडल सितंबर 2011 में ही केयर्न-वेदांत सौदे को सशर्त एनओसी देने पर राजी हो गई थी. ओएनजीसी की शर्त इतनी थी कि केयर्न इंडिया राजस्थान ऑयल फील्ड से क्रूड उत्पादन पर सेस और रॉयल्टी देने का लिखित रूप से आश्वासन दे. क्योंकि ओएनजीसी के पास ही इस तेल ब्लॉक का लाइसेंस है.
केयर्न इंडिया और वेदांत समूह दोनों कंपनियों ने ओएनजीसी की शर्तों को मान लिया है. दोनों कंपनियों के प्रमोटरों की ओर से इस आशय के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद ही ओएनजीसी ने सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया.
ज्ञातव्य हो कि अनिवासी भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल के वेदांत समूह द्वारा लंदन में सूचीबद्ध केयर्न एनर्जी की भारतीय इकाई केयर्न इंडिया को खरीदने हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र 5 दिसंबर 2011 को दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation