विश्व के सबसे तेज़ धावकों में शामिल अमेरिका के टायसन गे और जमैका के असाफ़ा पावेल डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन हेतु पॉज़िटिव पाए गए. इस टेस्ट में असफल पाए जाने के बाद टायसन गे ने अगस्त 2012 में मॉस्को में होने वाली एथलेटिक्स की विश्व चैंपियनशिप से हटने का निर्णय किया. दूसरी ओर 100 मीटर में पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक असाफ़ा पावेल ने जानबूझ कर नियम तोड़ने वाली दवाओं के सेवन से इंकार किया.
टायसन गे को अमेरिका की एंटी डोपिंग एजेंसी एथलेटिक्स की विश्व संचालन संस्था (आईएएएफ) ने 12 जुलाई 2013 को सूचित किया कि मई 2013 में लिया गया उनका पहला (ए) नमूना मादक द्रव्यों हेतु पॉज़िटिव आया है. यह नमूना किसी प्रतियोगिता के दौरान नहीं लिया गया था. टायसन गे के दूसरे (बी) नमूने के नतीजों का परिणाम अभी आना बाकी है. वहीं असाफ़ा पावेल जून 2013 में जमैका में प्रतियोगिता के दौरान एक प्रतिबंधित दवाई के लिए पॉज़िटिव पाए गए.
टायसन गे से संबंधित मुख्य तथ्य
• मई 2013 में जमैका इंविटेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उन्होंने 100 मीटर रेस 9.86 सेकंड में जीती थी.
• टायसन गे ने जून 2013 में विश्व चैंपियनशिप हेतु अमेरिकी ट्रायल में 9.75 सेकेंड का वर्ष 2013 का सबसे तेज समय निकाला था. वह इस तरह 100 मीटर के इतिहास दसवें सबसे तेज समय की बराबरी की थी.
• टायसन गे ने लंदन डायमंड लीग 2012 में 100 मीटर दौड़ 10.03 सेकंड में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया था.
• टायसन गे 100 मीटर दौड़ में दुनिया के दूसरे सबसे तेज़ धावक हैं. टायसन गे का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 9.69 सेकंड है, जो कि उसेन बोल्ट के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय है.
• उन्होंने वर्ष 2007 में विश्व चैंपियन का खिताब जीता था.
असाफ़ा पावेल से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2008 में जमैका के ही उसेन बोल्ट के 100 मीटर दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाने से पहले यह रिकॉर्ड असाफ़ा पावेल के नाम था. वह वर्तमान में भी इस दूरी में विश्व के चार सबसे तेज़ धावकों में शुमार हैं.
• वह वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक में 400 मीटर रीले रेस का स्वर्ण पदक जीतने वाली जमैका की टीम का हिस्सा थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation