कपारो समूह के संस्थापक एवं अप्रवासी भारतीय लार्ड स्वराज पॉल को एशियन बिजनेस अवार्ड मिडलैंड्स 2014 के ‘इंटरनेशनल बिजनेस ऑफ़ द ईयर-2014’ श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया गया. इन्हें यह पुरस्कार बर्मिंघम में 9 मई 2014 को प्रदान किया गया.
दूसरा वार्षिक एशियन बिजनेस मेडलैंड अवार्ड वितरण का आयोजन एशियाई मीडिया और विपणन समूह (एएमजी) द्वारा लंदन में किया गया.
एशियन बिजनेस मेडलैंड अवार्ड की अन्य श्रेणी एशियन बिजनेस ऑफ़ द ईयर, एशियन बिजनेस ओमेन ऑफ़ द ईयर, एशियन बिजनेस फ़ास्ट ग्रोथ कंपनी ऑफ़ द ईयर, एशियन बिजनेस इंटरनेशनल कंपनी ऑफ़ द ईयर हैं.
लार्ड स्वराज पॉल (Lord Swraj Paul)
लार्ड स्वराज पॉल अग्रणी अप्रवासी भारतीय, ब्रिटिश उद्योगपति और शिक्षाविद हैं. वह वर्ष 2008 में हाउस ऑफ़ द लार्ड्स के पहले ऐसे उपाध्यक्ष बनें, जिनका जन्म भारत में हुआ हो. उन्हें वर्ष 2013 में ‘दशक का अंतरराष्ट्रीय भारतीय पुरस्कार’ प्रदान किया गया.
कपारो समूह
कपारो समूह की स्थापना भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने अपनी पुत्री अंबिका की स्मृति में वर्ष 1968 में की थी. यह समूह स्टील और इंजीनियरिंग उत्पादों के डिजाइन, निर्माण और विपणन के कारोबार में शामिल है. इस समूह ने भारत में अपना कारोबार वर्ष 1968 मारुति सुजुकी के साथ मिलकर शुरू किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation