जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना, नाग आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. भारत सरकार ने किस परियोजना के लिए 14 जनवरी 2016 को विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
a) नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना
b) गौरवांचल जल परियोजना
c) अभिनीत भूमि परियोजना
d) केशवपुरम राष्ट्रीय न्यास परियोजना
2. बैंक ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं हेतु रिज़र्व बैंक ने किस केंद्र पर सभी सुविधाओं को केन्द्रीयकृत करने की अनुमति प्रदान की है ?
a) सुगम स्टोर
b) एटीएम
c) जीवन केंद्र
d) एलआईसी
3. फिल्म लगान में 'गुरन बाबा' का किरदार निभाने वाले किस अभिनेता का 15 जनवरी 2016 को निधन हो गया ?
a) राजेश विवेक
b) राजेश कपूर
c) श्याम सिंह
d) विवेक कौशल
4. किस देश ने 25 वर्ष बाद जनवरी 2016 के पहले सप्ताह में इराक स्थित बगदाद में अपना दूतावास शुरू किया ?
a) कुवैत
b) सऊदी अरब
c) ईरान
d) बहरीन
5. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जनवरी 2016 को किस देश को इबोला मुक्त होने की घोषणा की ?
a) गुएना
b) लाइबेरिया
c) सिएरा लिओन
d) युगांडा
6. वर्ष 2016 के जनवरी माह में नाग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया, नाग का सम्बन्ध किससे है?
a) सेना के लिए बनाया गए पैराशूट का नया मॉडल है
b) यह एक राइफल का प्रकार है
c) एंटी टैंक मिसाइल
d) सेना द्वारा खोजा गया दूरसंचार उपकरण
7. विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन को 14 जनवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने की घोषणा की, इस खिलाडी का सम्बन्ध किस देश से है ?
a) साइबेरिया
b) रूस
c) स्पेन
d) यूएस
8. पंजाब में किस पार्टी ने 14 जनवरी 2016 को कांग्रेस में विलय की घोषणा की?
a) पंजाब पीपुल्स पार्टी
b) अकाली दल
c) पीडीपी
d) डीपीपी
9. थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने 14 जनवरी 2016 को भारतीय सेना वेटरन्स निदेशालय का उद्घाटन किया. यह निदेशालय निम्न में से किस जगह स्थापित किया गया है?
a) कोलकाता
b) पटना
c) मुंबई
d) दिल्ली
10. पूर्वोत्तर का कौन सा राज्य करीब 75 हजार हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती कर देश का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है?
a) सिक्किम
b) पश्चिम
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मणिपुर
11. श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाले सेंसर बोर्ड पैनल में किन दो अभिनेताओं को शामिल किया गया?
a) शाहरूख और अमिताभ
b) गौतम घोष और कमल हासन
c) सलमान खान और ऋतिक रोशन
d) आमिर खान और ऋषि कपूर
12. टाइम्स नाउ द्वारा आयोजित अवॉर्ड शो 'अमेजिंग इंडियंस' में मोदी ने किसको सम्मानित किया?
a) सदी के महा नायक अमिताभ को
b) रणवीर कपूर को
c) समाज में योगदान देने वालों को
d) कैलाश सत्यार्थी को
13. नेपाल सरकार ने 14 जनवरी 2016 को निम्न में से किस देश के साथ समझौता समीक्षा हेतु चार सदस्यीय ईपीजी का गठन किया ?
a) श्रीलंका
b) चीन
c) जापान
d) भारत
14. भारत में 15 जनवरी 2016 से जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 लागू होने पर नाबालिग बच्चों को किस वस्तु की बेचने पर एक लाख रूपए जुर्माना और सात वर्ष जेल का प्रावधान दिया गया है ?
a) पायरेटेड सीडी
b) तम्बाकू उत्पाद
c) अश्लील साहित्य
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. निम्न में से किस भारतीय फैशन डिजाइनर को वूलमार्क पुरस्कार हेतु चुना गया?
a) संकेत धीर
b) पंकज विष्ट
c) दीपक भास्कर
d) बांके पंडित
उत्तर: 1-a 2-b 3-a 4-b 5-b 6-c 7-b 8-a 9-d 10-a 11-b 12-c 13-d 14-b 15-a
Comments
All Comments (0)
Join the conversation