जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – इंडियन सुपर लीग-2, मिस यूनिवर्स-2015 आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किस देश की सीनेट ने 19 दिसंबर 2015 को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने हेतु आईएमएफ के सुधारों को स्वीकृति प्रदान की ?
a) जापान
b) अमेरिका
c) फ़्रांस
d) चीन
2. किस राज्य ने 19 दिसंबर 2015 को केंद्र सरकार की उदय योजना में शामिल होने की घोषणा की ?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) हरियाणा
d) पंजाब
3. किस टीम ने 20 दिसंबर 2015 को इंडियन सुपर लीग-2 का फाइनल मुकाबला जीता ?
a) एफ सी गोवा
b) चेन्नईयन एफ सी
c) यू के गुजरात
d) बी वेस्ट बंगाल
4. किस प्रतियोगी ने 20 दिसंबर 2015 को आयोजित मिस यूनिवर्स-2015 का ख़िताब जीता ?
a) एड्रियाना गुटिरेज
b) ओलिविया जॉर्डन
c) पिया अलोंज़ो वर्त्ज़बैक
d) उर्वशी रौतेला
5. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 20 दिसंबर 2015 को किस महिला खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चयनित किया ?
a) संभावना सिंह
b) आरती जोशी
c) पुनीता मांझी
d) बाला देवी
6. मिरिया लालागुना रायो ने 19 दिसम्बर 2015 को विश्व सुंदरी 2015 का खिताब जीता. उनका सम्बन्ध निम्न में से किस देश से है ?
a) स्पेन
b) फिलिपीन्स
c) चीन
d) इराक
7. इराक के किरकुक नामक शहर की शाइमा कासिम अब्दुलरहमान को वर्ष 2015 की मिस इराक चुना गया. यह प्रतियोगिता इससे पूर्व निम्न में से किस वर्ष आयोजित की गई थी ?
a) 2014
b) 1972
c) 2013
d) 2011
8. 10 नवंबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2016 को किस रूप में मनाने की घोषणा की गयी ?
a) अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य वर्ष
b) अन्तर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष
c) अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा वर्ष
d) अन्तर्राष्ट्रीय जल वर्ष
9. बीबीसी ने 20 दिसम्बर 2015 को ब्रिटेन के एंडी मरे को निम्न में से किस श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कृत किया है?
a) बीबीसी ओवरसीज़ स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर
b) यंग स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इय
c) बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर
d) हेलेन रोलसन
10. केंद्रीय आयकर विभाग द्वारा दिसंबर 2015 में जारी एक सूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में देश में आयकर दाताओं (इनकम टैक्सपेयर) की संख्या में निम्न में से कितने नए लोगों की वृद्धि दर्ज की गई?
a) 27 लाख
b) 50 लाख
c) 97 लाख
d) 127 लाख
11. निम्न में से किस संस्था ने मानव स्वास्थ्य के लिए दालों के महत्व के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए वर्ष 2016 को “अन्तरराष्ट्रीय दलहन वर्ष ” (आईवाईपी) के रूप में मनाए जाने की 19 दिसंबर 2015 को घोषणा की?
a) सार्क समूह
b) विश्व बैंक
c) संयुक्त राष्ट्र
d) जी-8 समूह
12. टाटा मोटर्स को शोध एवं विकास (आरएंडडी) में निवेश के मामले में दुनिया की शीर्ष 50 कंपनियों की सूची में शामिल किया गया. टाटा मोटर्स इस सूची में निम्न में से किस स्थान पर रही?
a) 19 वें
b) 99 वें
c) 29 वें
d) 49 वें
13. विश्व के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कंडक्टर कर्ट मसूर का 88 वर्ष की अवस्था में 19 दिसंबर 2015 को किस बीमारी के कारण निधन हो गया?
a) एड्स
b) थेलिसिमिया
c) पार्किंसंस
d) कैंसर
14. 18 दिसंबर 2015 को तीन दिवसीय द्वितीय विश्व इंटरनेट सम्मेलन (डब्लूवाईसी) किस देश में संपन्न हुआ ?
a) अमेरिका
b) चीन
c) भारत
d) ब्राज़ील
15. उपन्यास वेदरमोंगर के ब्रिटिश लेखक जिनका विनचेस्टर, हैम्पशायर में 16 दिसंबर 2015 को निधन हो गया, उनका नाम क्या है ?
a) कैंप बौलिनी
b) कीथ वॉल्श
c) पीटर डिकिंसन
d) राइट वुड
उत्तर: 1-b 2-a 3-b 4-c 5-d 6-a 7-b 8-b 9-c 10-a 11-c 12-d 13-c 14-b 15-c
Latest Stories
भारतीय रेलवे ने पहली बार पटरियों पर लगने वाले डिटैचेबल सोलर ट्रैक पैनल किया लांच, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 20 अगस्त 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल किसने जीता?
एक पंक्ति मेंमनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, जानें अब कहाँ करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation