जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – नेपाल का संविधान, अंडर-19 ट्राई सीरीज आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने 21 दिसंबर 2015 को किस देश के खिलाफ आर्थिक प्रतिबन्ध की अवधि को छह महीने बढ़ाया ?
a) रूस
b) फ्रांस
c) ब्रिटेन
d) स्पेन
2. उद्यमी रॉनी स्क्रूवाला की कम्पनी का क्या नाम है जिसने 22 दिसंबर 2015 को हैदराबाद की वीडियो डिलीवरी कंपनी अपाल्या टेक्नोलॉजीज़ का अधिग्रहण किया ?
a) बज़ (buzz)
b) एर्री (Arre)
c) केम (kem)
d) अप (up)
3. नेपाल सरकार ने देश के किन लोगों की मांगों को मानने के लिए संविधान में संशोधन करने का निर्णय लिया है ?
a) हिन्दू
b) मुस्लिम
c) मधेसी
d) राजवंशी
4. संसद के ऊपरी सदन, राज्य सभा ने 21 दिसंबर 2015 को अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक, 2015 पारित किया. यह संविधान में मूल रूप में किस वर्ष जोड़ा गया था ?
a) 1986
b) 1987
c) 1988
d) 1989
5. किस विभाग द्वारा 21 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में दृष्टिजहीन तथा दृष्टिो बाधित लोगों के लिए ‘आईवे नेशनल हेल्पकडेस्क्’ आरंभ किया गया ?
a) दृष्टि बाधित कल्याण विभाग
b) नि:शक्तयजन अधिकारिता विभाग
c) विकलांग कल्याण विभाग
d) विशेष व्यक्ति अधिकारिता विभाग
6. फेल्कन 9 रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण 21 दिसम्बर 2015 को निम्न में से किस संस्था द्वारा किया गया ?
a) नासा
b) इसरो
c) कॉसमॉस
d) स्पेसएक्स
7. निम्न में से किस महिला खिलाड़ी का चयन 21 दिसम्बर 2015 को फेड कप में भारत का नेतृत्व करने के लिए किया गया ?
a) सानिया मिर्ज़ा
b) साइन नेहवाल
c) प्रेरणा भाम्बरी
d) सीमा प्ल्लाक्ल
8. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने 21 दिसम्बर 2015 को अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (2014-15) रिपोर्ट जारी की. यह इस रिपोर्ट का कौन सा संस्करण था ?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) छठा
9. अंडर-19 ट्राई सीरीज में टीम इंडिया ने 21 दिसम्बर 2015 को किस टीम को हरा कर सीरीज़ अपने नाम की ?
a) श्रीलंका
b) बांग्लादेश
c) पकिस्तान
d) न्यूजीलैंड
10. हेमिल्टन टेस्टमैच श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को कितने विकेट से हराया?
a) 9 विकेट
b) 2 विकेट
c) 5 विकेट
d) 01 विकेट
11. केंद्रीय आवास तथा गरीबी उपशमन मंत्रालय के अनुसार निम्न में से कौन सा राज्य झुग्गी वासियों के पुनर्वास के लिए निजी-सार्वजानिक भागीदारी (पीपीपी) परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना?
a) गुजरात
b) बिहार
c) केरल
d) ओड़िसा
12. इंटरनेट सर्च इंजन ‘याहू’ की वर्ष 2015 में भारत के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व की सूची में निम्न में से किसने शीर्ष स्थान हासिल किया?
a) ‘गाय’ (Cow)
b) बाघ
c) सलमान खान
d) रविन्द्र जड़ेजा
13. किस फार्मा कंपनी ने एलर्गन को खरीदने का निर्णय किया?
a) सिप्ला
b) फाइजर
c) डॉबर
d) इनमें से कोई नहीं
14. किस देश ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर 2015 को पहले व्यावसायिक उपग्रह का प्रक्षेपण किया?
a) कोरिया
b) जापान
c) चीन
d) भारत
15. 10वां पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) 22 नवंबर 2015 को कहां आयोजित किया गया?
a) लाओ पीडीआर
b) नाय पी ताव,
c) कुआलालंपुर
d) दिल्ली
उत्तर: 1-a 2-b 3-c 4-d 5-b 6-d 7-a 8-d 9-a 10-c 11-a 12-a 13-b 14-b15-c
Latest Stories
भारतीय रेलवे ने पहली बार पटरियों पर लगने वाले डिटैचेबल सोलर ट्रैक पैनल किया लांच, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 20 अगस्त 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल किसने जीता?
एक पंक्ति मेंमनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, जानें अब कहाँ करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation