जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- उत्तर प्रदेश राज्य का पहला बर्ड फेस्टिवल जिस शहर में आयोजित किया गया – आगरा
- वर्ष 2015 का हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जिस खिलाड़ी ने जीता - बुब्बा वाटसन
- 7 दिसंबर 2015 मनाया जाने वाला दिवस - सशस्त्र सेना ध्वज दिवस
- जिनकी अध्यक्षता में बनाई गयी समिति ने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) पर वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपनी रिपोर्ट सौंपी - अरविंद सुब्रमण्यन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिनके जन्मदिवस पर 125 रुपये और 10 रुपये के स्मारक सिक्के जारी किये - बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर
- जिस देश से भारत को लगभग 2730 टन यूरेनियम की पहली खेप प्राप्त हुई – कनाडा
- वह मुद्दा जिसके अंतर्गत जर्मनी, नॉर्वे, स्वीडन एवं स्विट्ज़रलैंड ने पेरिस में परिवर्तनकारी कार्बन एसेट सुविधा (टीसीएएफ) कार्यक्रम आरंभ किया - जलवायु परिवर्तन
- वह राज्य जो आईएसएल डायनामोज को 3-2 से हरा शीर्ष पर पहुंचा- गोवा
- हॉकी वर्ल्ड लीग: जिस देश ने 33 साल बाद जीता पदक – भारत
- वह खिलाड़ी जो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में परास्त हुआ- मेरीकोम
- वह क्रिकेट जिसने तोड़ा 55 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड- आर अश्विन
- जिस देश ने तुर्की को धमकाया, दो दिनों के अंदर इराकी क्षेत्र से हटाओ सेना- इराक
- किस सरकार के अधिकारी सरकारी खर्चे पर रॉक क्लाइंबिंग और स्कीइंग का मजा लेगें - केंद्रीय कर्मचारी (50 लाख)
- हॉकी वर्ल्ड लीग: जिस देश ने खिताब किया अपने नाम - ऑस्ट्रेलिया
- वह देश जिसने जीती इंडो-पाक निशक्त क्रिकेट सीरीज- भारत
- एक सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया का दूसरा सर्वाधिक अनभिज्ञ देश: भारत
- वह व्यक्ति जो जीएम इंडिया के प्रमुख बने - काहेर काजेम
- वह देश जिसने मॉरीशस को पछाड़ कर क्भारत में सबसे ज्यादा एफडीआई की - सिंगापुर
- वह सर्वोच्च संस्था जिसने समान नागरिक संहिता लागू कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार किया- सुप्रीम कोर्ट
- प्रवासी भारतीयों की भारत विकास फाउंडेशन के न्यासी बोर्ड की पांचवीं बैठक जिसकी अध्यक्षतामें आयोजित की- प्रवासी भारतीय मामले मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज
- वह दश जहाँ राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार स्तनर की वार्ता के बाद भारत और पाकिस्ताजन सकारात्माक संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमतहुए - बैंकॉक
- नेपाल के मधेसी समुदाय के नेता भारत आकर जिस केंद्रीय मंत्री से मिले- विदेशमंत्री सुषमा स्वराज
- दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी - अजिंक्य रहाणे
- जीती टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 3-0 से जीतने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत जिस पायदान पर पहुंचा गया - दूसरे
- जिस राज्य की विधानसभा से भाजपा के छह, कांग्रेस के नौ विधायक शीतकालीन सत्र से निलंबित किए गए - असम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation